Rajasthan Politics: डोटासरा का भजनलाल सरकार पर निशाना, जब भाजपा सरकार में पेपर हुए ही नहीं तो लीक कहा से होंगे

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का उद्घाटन किया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इसके बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश के दौरे पर आए और उनसे प्रदेश को बहुत उम्मीदें थीं।

क्योंकि उनके वादों पर विश्वास कर प्रदेश की जनता ने भाजपा को सत्ता सौंपी थी, लेकिन जिस प्रकार भाजपा के नेता और मंत्री प्रदेशभर में प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश के लिये सौगातों का पिटारा खोलने की घोषणा का प्रचार कर रहे थे उसके उलट प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश के लिए कोई सौगात नहीं देकर निराश का कार्य किया है। 

डोटासरा ने बीजेपी नेताओं पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह खेल लम्बे समय से खेल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले पेपर लीक होते थे और अब पेपर लीक नहीं हो रहे हैं, डोटासरा ने कहा कि जबकि सच्चाई यह है कि भाजपा सरकार के शासन में पेपर ही नहीं हो रहे हैं, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भर्ती अभी 10 दिन पहले निकाली है, जो भी अधिकतर संविदा पर रखने की निकाली है।

pc- politalks.news