Rajasthan Politics: पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कर डाली मुख्यमंत्री भजनलाल से ये मांग, जान ले आप भी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में यूनिवर्सिटी चुनावों की मांग काफी समय से जोर पकड़ रही है। लेकिन छात्र संघ चुनाव पर रोक लगी हुई है। हालांकि, कॉलेज छात्र लगातार छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग कर रहे हैं।  लेकिन इसके बावजूद भजनलाल सरकार द्वारा छात्र संघ चुनाव पर विचार तक नहीं किया जा रहा है। जबकि बीजेपी के दिग्गज नेता भी सरकार से छात्र संघ चुनाव जल्द से जल्द करवाने का आग्रह कर चुके हैं।

वहीं अब राजस्थान में छात्र संघ चुनाव करवाने के पक्ष में विपक्ष के कई दिग्गज नेता भी सामने आए हैं। जिसमें सचिन पायलट, रविंद्र सिंह भाटी और अशोक गहलोत शामिल है। अब अशोक गहलोत ने एक बार फिर छात्र संघ चुनाव की वकालत की है। उन्होंने भजनलाल सरकार से चुनाव कराने की मांग की है।

अशोक गहलोत ने छात्र संघ चुनाव कराने की मांग करते हुए अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि राजस्थान की भाजपा सरकार द्वारा छात्रसंघ चुनावों को पुनः शुरू नहीं करना उचित नहीं है। हमारी सरकार के दौरान विधानसभा चुनावों की पूर्व तैयारी के कारण चुनाव स्थगित किए गए थे परन्तु अब ऐसी कोई परिस्थिति नहीं है। आगे लिखा राजस्थान की राजनीति में मेरे सहित पक्ष-विपक्ष के तमाम विधायक, सांसद, मंत्री छात्रसंघ की राजनीति से निकलकर आए हैं। छात्रसंघ चुनाव राजनीति की प्रारंभिक पाठशाला है इसलिए चुनाव शुरू करवाए जाने चाहिए।

pc- ndtv raj