Rajasthan Politics: पूर्व सीएम गहलोत का भजनलाल सरकार पर निशाना, हमारी विफलताओं को गिनाने का वक्त नहीं है, प्रदेश में सुशासन बनाए

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज एक दिवसीय भरतपुर दौरे पर है। इस दौरान जयपुर से भरतपुर जाते समय गहलोत दौसा में रूके। इस दौरान उनका कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मीडिया बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कस्बे-गांव में हालात गंभीर हैं। राजस्थान की जनता आंकलन कर रही हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो गहलोत ने कहा, प्रदेश में हालात असामान्य है, अब सरकार को हमारी विफलताओं को गिनाने का वक्त नहीं है, प्रदेश में सुशासन बनाए, जिससे जनता को राहत मिले।ष् आक्रामक अंदाज में उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को सरकार ने कमजोर किया है।

वहीं गुरूवार को जो बयान दिया, वह काफी चर्चित रहा, सोशल मीडिया पर गहलोत के बयान का वीडियो काफी वायरल हुआ, उन्होंने कहा था कि सत्ता पक्ष के व्यवहार की आलोचना लायक है, मुख्यमंत्री और मंत्री नए थे, इसलिए कांग्रेस विधायक दल ने तय किया कि इन्हें काम करने का मौका देना चाहिए, लेकिन अब सरकार विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही है।

pc- bhaskar