Rajasthan Politics: बढ़ने वाली हैं गहलोत और उनके पूर्व OSD लोकेश शर्मा की मुश्किले! जयपुर आ रही क्राइम ब्रांच की टीम

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के बहुचर्चित फोन टैपिंग केस की जांच में अब तेजी आ गई है। दिल्ली में लोकेश शर्मा की गिरफ्तारी और जमानत के बाद अब फोन टैपिंग मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच की टीम जयपुर आने वाली है। माना जा रहा है कि लोकेश शर्मा के बयानों की तस्दीक और साक्ष्यों की पड़ताल के लिए क्राइम ब्रांच की टीम जल्द जयपुर आएगी। 

लोकेश शर्मा ने इस पूरे प्रकरण में शुरुआत में ऑडियो सोशल मीडिया से मिलने की जानकारी क्राइम ब्रांच को दी थी, लेकिन राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के बाद लोकेश शर्मा ने अपने बयान बदल लिए। लोकेश शर्मा ने क्राइम ब्रांच को दिए बयानों में कहा ये ऑडियो उन्हें उस वक्त के सीएम अशोक गहलोत ने उपलब्ध करवाए थे।

उन्होंने केवल ओएसडी के रूप में निर्देशों की पालना की थी, लोकेश शर्मा ने जो ऑडियो, पेन ड्राइव और लैपटॉप क्राइम ब्रांच को सौंपे हैं, उनके साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ या एडिटिंग नहीं हुई है, इसकी पड़ताल करने के लिए एफएसएल जांच करवाई जा रही है।

pc- thelallantop.com