Rajasthan Politics: हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल के मंत्री पर लगा दिए गंभीर आरोप, दी थी सरकार गिराने तक की....
- byShiv
- 03 May, 2025

इंटरनेट डेस्क। आरएलपी प्रमुख और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान सरकार के मंत्री के.के. विश्नोई और कुछ नौकरशाहों पर 2021 की पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। इस आरोप के साथ ही बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो जयपुर में हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया में विश्नोई और कुछ अधिकारियों ने मिलीभगत कर अभ्यर्थियों का चयन करवाया था।
खबरों की माने तो हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाया कि यह पूरा लेनदेन जोधपुर स्थित मंत्री के व्हाइट हाउस में हुआ। उन्होंने दावा किया कि जब बीजेपी सत्ता में आई तो सीएम भजनलाल शर्मा ने इस मामले की जांच के नाम पर विशेष अभियोजन दल से सिर्फ औपचारिकता निभाने का काम किया।
उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री विश्नोई ने मुख्यमंत्री को सरकार गिरने की धमकी दी थी, जिससे दबाव में आकर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया गया। दूसरी ओर, मंत्री के.के. विश्नोई और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अशोक परनामी ने प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता कर इन आरोपों को सिरे से खारिज किया। बिश्नोई ने कहा, हनुमान बेनीवाल निराधार आरोप लगाकर राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं।
pc- hindustan