Rajasthan: राजस्थान में गरमाई सियासत, इस फोटो को देख राजनीतिक गलियारों में हो रही अब ये चर्चा
- byShiv sharma
- 29 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुका हैं और देश में अभी भी लोकसभा चुनावों के लिए पांच चरण का मतदान बाकी है। ऐसे में राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पूरे चुनाव में हॉट सीट बनकर रही है। ऐसे में अब चुनाव संपन्न होने जाने के बाद भी ये सीट हॉट बनी हुई है। जी हां सीट पर मुकाबला त्रिकोणिय रहा हैं और इस बार का चुनाव यहां से भाजपा के लिए थोड़ा मुश्किल भी लग रहा है। लेकिन इस बीच निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने मारवाड़ के कद्दावर नेता अमीन खान से मुलाकात की है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने अमीन खान के साथ एक फोटो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा भी की है जिसके बाद राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में इस तस्वीर की चर्चा तेज हो गई है और इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे है। बता दें की इस मुलाकात के साथ ही भाटी ने अमीन खान को हज यात्रा की मुबारकबाद भी दी है। अपने ट्विटर हैंडल से तस्वीर शेयर करते हुए भाटी ने लिखा है कि थार की वो शख्सियत जिन्होंने हमेशा सौहार्द व भाईचारे को बनाये रखा, वाक़ई वर्तमान राजनीति में ऐसे क़द्दावर नेता नहीं बचे।
उन्होंने आगे लिखा आज शिव के पूर्व विधायक आदरणीय अमीन ख़ान साहब से मुलाक़ात कर आशीर्वाद लिया। बता दें की निर्दलीय विधायक भाटी ने शिव से 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अमीन खान, बीजेपी के स्वरूपसिंह खारा, आरएलपी की टिकट पर जालमसिंह रावलोत, कांग्रेस के बागी और निर्दलीय फतेह खान के सामने रविंद्र सिंह भाटी ने चुनाव लड़ा था।
कांग्रेस ने 6 साल के लिए किया पार्टी से निष्कासित
एक बड़ी बात बता दें की दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद कांग्रेस ने अपने 5 बार के विधायक और वरिष्ठ नेता अमीन खान को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का हवाला देते हुए 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने ये आदेश जारी किए थे।
pc- www.rajasthantak.com