Rajasthan: पुलिस मैस के बहिष्कार पर गरमाई सियासत, डीजीपी ने कहा अनुशासनहीनता पर होगी कारवाई, नेता प्रतिपक्ष ने साधा निशाना

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पुलिस कर्मियों का विरोध सरकार के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। राज्य के इतिहास में पहली बार पुलिस कर्मियों ने होली का बहिष्कार किया, और अब वे 18 मार्च यानी के आज मैस के बहिष्कार की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस कर्मियों के व्हाट्सएप ग्रुप में मेस बहिष्कार के मैसेज तेजी से वायरल हो रहे हैं। 

डीजीपी ने एक्शन के लिए कहा
वहीं मैस के बहिष्कार और विरोध से सरकार की किरकरी होने से रोकने के लिए डीजीपी यूआर साहू ने पुलिस अधिकारियों को आदेश जारी किया और कहा की कोई भी मैस का बहिष्कार करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। लेकिन यह मामला अब सियासी रंग ले चुका है।

विपक्ष का हमला
वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर पुलिस कर्मियों की मांगों की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार की हठधर्मिता के कारण पुलिस कर्मियों को होली का बहिष्कार करना पड़ा और अब वे मैस बहिष्कार कर रहे हैं। जूली ने सरकार से अपील की कि वह पुलिस कर्मियों की समस्याओं को गंभीरता से ले और जल्द समाधान निकाले।

pc- bhaskar