Rajasthan Politics: गृहमंत्री शाह 6 अप्रैल को राजस्थान के दौरे पर, करेंगे सभा को संबोधित, रुद्र महामृत्युंजय महायज्ञ में होंगे शामिल

इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 6 अप्रैल को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। इस दिन रामनवमी भी हैं। बता दें कि इस दौरान वे कोटपूतली जिले के पावटा में चल रहे रुद्र महामृत्युंजय महायज्ञ के समापन समारोह में शिरकत करेंगे। उनके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहेंगे।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो अमित शाह इस महायज्ञ में पूर्णाहुति देंगे और उसके बाद एक सभा को भी संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हेलीकॉप्टर से पावटा पहुंचेंगे।

उनके लिए सभास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर एक अस्थायी हेलीपेड तैयार किया जा रहा है, सुरक्षा के मद्देनजर जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह और जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।

pc- news point, news tak,aaj tak