Rajasthan Politics: इन दो सांसदों काे संभालकर रखना होगा इंडिया गठबंधन को, नहीं तो कभी भी लग सकता हैं....
- byEditor
- 13 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं और उसके साथ ही भाजपा का राजस्थान से मात्र 14 सांसद मिले है। वैसे उम्मीद इस बार भी 25 सांसदों की थी, लेकिन ये संभव नहीं हो सका। ऐसे में इस बार 11 सांसद इंडिया गठबंधन से चुने गए हैं और इनमें दो सांसद हैं आरएलपी से सांसद हनुमान बेनीवाल और बाप पार्टी से राजकुमार रोत। लेकिन अब चर्चा यह हैं की ये दोनों ही सांसद एनडीए का हिस्सा बन सकते है।
क्यों लग रहा ऐसा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कुछ समय पहले नागौर से इंडिया गठबंधन की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से सांसद हनुमान बेनिवाल ने आरोप लगाया कि इंडिया गठबंधन में उनकी उपेक्षा हो रही है। वही कुछ बीजेपी के नेता बेनिवाल के संपर्क में है। दरअसल बेनिवाल 2019 में एनडीए से ही सासंद थे।
राजकुमार रोत की सीएम से हुई मुलाकात
वहीं खबरों के अनुसार बांसवाड़ा डूंगरपुर से सांसद राजकुमार रोत इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी थे। लेकिन सासंद चुने जाने के बाद रोत ने खुद को स्वतंत्र सासंद बताया है। रोत के एनडीए में जाने की खबरों को हालांकि रोत ने सोशल मिडिया एक्स पर पोस्ट पर सफाई देकऱ खारिज किया हैं, लेकिन अभी दो दिन पूर्व ही वो सीएम भजनलाल से भ मुलाकात कर चके है।
रोत के लग रहे ज्यादा चांस
मीडिया रिपोटर्स की माने तो लोकसभा चुनाव में गठबंधन के बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी के नाम वापस नहीं लेने और चुनाव लड़ने से अब रोत चुनाव जीतने के बाद खुद को इंडिया गठबंधन के सासंद के बजाय स्वतंत्र सासंद मान रहे हैं। वहीं रोत की भील प्रदेश समेत आदिवासी क्षेत्र की कुछ मांगे है। केंद्र सरकार रोत की मांगों पर सकारात्मक रवैया अपनाती है तो रोत भी पाला बदल सकते हैं।
pc- www.moneycontrol.com, ndtv,the hindu