Rajasthan Politics: क्या सही में भाजपा से नाराज हैं विजय बैंसला? पहले पायलट के साथ की बात, अब टिकट कटने पर कह दिया कुछ ऐसा...
- byShiv
- 27 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। भाजपा नेता विजय बैंसला इन दिनों अपनी ही पार्टी से नाराज दिख रहे है। हाल ही में उन्होंने समाज के एक कार्यक्रम में कहा था की वो भी सचिन पायलट के साथ ही है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा था कि गुर्जर समाज का एक भी मंत्री नहीं है, लोग कहते हैं मज़ा नहीं आ रहा है। ऐसे में सरकार में हमारा भी प्रतिनिधित्व होना चाहिए। एक बड़े अखबार को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि देवली उनियारा से टिकट काटने पर पार्टी में उनसे चर्चा नहीं की, अगर चर्चा होती तो अलग बात होती।
काट दिया था टिकट
बता दें कि विधानसभा चुनाव में विजय बैंसला को देवली उनियारा से उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन वो हार गए थे और हरीश मीणा चुनाव जीत गए। बाद में हुए लोकसभा चुनाव में हरीश मीणा सांसद बन गए, उसके बाद हुए विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने बैंसला का टिकट काट कर राजेंद्र गुर्जर को उम्मीदवार बनाया था। सरकार में प्रतिनिधत्व के सवाल पर बैंसला ने कहा कि हमें एक राज्य मंत्री मिला, इसके लिए बहुत धन्यवाद, लेकिन हमारा प्रतिनिधित्व बढ़ाया जाना चाहिए।
बैंसला ने पायलट के लिए कहा था
कुछ दिन पहले गुर्जर समाज के कार्यक्रम में बीजेपी नेता विजय बैंसला जब संबोधन दे रहे थे तो लोगों ने नारे लगाए- पायलट तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं। ऐसे में बैंसला ने सचिन पायलट का स्वागत करते हुए कहा कि हम सबके लाड़ले-प्यारे सचिन पायलट को प्रणाम, बैंसला के इस बात को सुनते ही शोर शुरू हुआ, जब नारेबाजी शुरू हुई तो विजय बैंसला ने भी कहा, हम भी पायलट के साथ ही हैं चिंता मत करो।
pc-rk