Rajasthan Politics: जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा- किरोड़ी लाल सहित किसी का फोन टेप नही हुआ, कांग्रेस ने साथ ही पूछ लिया....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोेड़ीलाल मीणा के फोन टैपिंग मामले में राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि सरकार ने प्रदेश के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा सहित किसी का फोन टेप नहीं करवाया है। गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने सरकार की ओर से मामले में जवाब देते हुए कहा, मैं जिम्मेदारी से कहना चाहता हूं कि मीणा का टेलीफोन टेप नहीं हुआ है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि यदि मीणा का टेलीफोन टेप नहीं हुआ तो फिर क्या सरकार उनके आरोपों पर कार्रवाई करेगी। फिर मीणा का इस्तीफा क्यों नहीं स्वीकार किया जाता। 

फोन टैपिंग के मुद्दे पर कांग्रेस के विधायकों ने सदन से वॉक आउट किया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जब बोल रहे थे तो वन मंत्री संजय शर्मा ने एक पोस्टर लहराया। इस पर टीकाराम ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि मंत्री ही सदन में पोस्टर लहरा रहे हैं, यह किस नियम में है। 

pc-ndtv raj