Rajasthan Politics: किरोड़ीलाल मीणा ने सरकार के सामने डाल दिए हथियार, एक ही नोटिस में हो गए...अब इन लोगों से कर रहे ये अपील

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजनीति में जिस किरोड़ीलाल मीणा के नाम का डंका बजता था वो अब हल्का पड़ता दिख रहा है। फोन टैपिंग मामले में जैसे ही पार्टी का मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को नोटिस मिला तो वो बैकफुट पर आ गए और जवाब भेजकर खुद की गलती भी मान ली। अब किरोड़ी के जवाब पर पार्टी क्या फैसला लेती है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। 

ढ़ीले पड़े तेवर
वैसे नोटिस के बाद बाबा के अब चारों और से तेवर ढ़ीले ही नजर आ रहे है। ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा हैं कि किरोड़ी लाल मीणा ने नरेश मीणा की रिहाई की मांग पर विधानसभा घेराव मामले में उनका फोटो-वीडियो यूज नहीं करने की अपील की है। किरोड़ी लाल मीणा की इस अपील को लोग अलग-अलग तरीकों से ले रहे हैं।  दरअसल राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने नरेश मीणा के समर्थकों से विधानसभा घेराव को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से एक अहम अपील की है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि तीन बार समरावता गए थे और जेल में आंदोलनकारियों से भी मुलाकात की थी, लेकिन अब वह सरकार का हिस्सा हैं, ऐसे में आगामी विधानसभा घेराव से उनका कोई संबंध नहीं है।

मुझे होगी परेशानी: किरोड़ी लाल 
मीडिया रिपोटर्स की माने तो डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने आंदोलनकारियों से उनके फोटो, पुराने वीडियो और बैनर-पोस्टरों में उनकी छवि का उपयोग न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा किया गया तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। किरोड़ी लाल मीणा के इस अपील पर नरेश मीणा नामक एक यूजर ने कमेंट किया- डरते हो आप, सरकार का हिस्सा हो मतलब अन्याय को भी सहन करोगे।

pc- oneindia hindi,aaj tak,