Rajasthan Politics: विधानसभा में नजर नहीं आएंगे किरोड़ीलाल मीणा, स्पीकर ने दी जानकारी, ये बड़ा कारण आया सामने

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र चल रहा हैं और इस बजट सत्र के दौरान जिस दिन बजट पेश हुआ उस दिन विधानसभा से कई नेता गैरमौजूद रहे। उन नेताओं में वसुंधरा राजे, किरोड़ीलाल मीणा और अशोक गहलोत का नाम सबसे उपर रहा। हालांकि अशोक गहलोत बीमार है और वसुंधरा राजे अपने किसी नीजी कारण के चक्कर में विधानसभा नहीं पहुंच सकी। लेकिन किरोड़ीलाल मीणा का कोई कारण समझ नहीं आया। बता दें कि किरोड़ीलाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। लेकिन स्वीकार नहीं हुआ है। 

किरोड़ीलाल नहीं आएंगे नजर
बता दें की बजट सत्र जब तक चलेगा विधानसभा में किरोड़ीलाल मीणा नजर नहीं आएंगे। इसका भी कारण हैं जो सामने आ चुका है। ऐसे में अब हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहा हैं कि आखिर कारण क्या हैं और क्यों मीणा विधानसभा नहीं आना चाहते है।  

ये कारण आया सामने
मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले किरोड़ी मीणा पूरे बजट सत्र के दौरान विधानसभा में नजर नही आएंगे। दरअसल, किरोड़ी लाल मीणा ने विधानसभा से अनुपस्थित रहने की अनुमति मांगी थी, ऐसे में विधानसभा ने शुक्रवार को किरोड़ी लाल मीणा को पूरे बजट सत्र में सदन से गैर हाजिर रहने की अनुमति दे दी है। 

मीणा को मिली अनुमति 
मीडिया रिपोटर्स की माने तो विधानसभा में  प्रश्नकाल खत्म होते ही स्पीकर वासुदेव देवनानी ने किरोड़ी मीणा के पूरे बजट सत्र से सदन से गैर हाजिर रहने की अनुमति पर वोटिंग करवाई, जिसकी ध्वनि मत से अनुमति दे दी गई। स्पीकर वासुदेव देवनानी ने सदन में बताया की किरोड़ी लाल मीणा ने 16वीं विधानसभा के दूसरे सत्र में अपरिहार्य कारणों के चलते सदन की बैठकों से अनुपस्थित रहने की अनुमति मांगी है।

किरोड़ीलाल दे चुके हैं इस्तीफा
बता दें कि लोकसभा चुनावों में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए किरोड़ीलाल ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा हुए भी लगभग 1 महीने का समय होे चुका है, लेकिन सार्वजनिक 15 दिन पहले हुआ है। हालांकि इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं हुआ है। अब विधानसभा में नहीं आने का कारण तो पता नहीं चल सका हैं। लेकिन विधानसभा सत्र के दौरान अगर कोई भी विधायक सदन में नही आ पाता है तो इसके लिए लिखित में स्पीकर को सूचना देनी होती है। ऐसे में स्पीकर सदन में वोटिंग करवाकर सभी विधायकों राय पूछते हैं, तब ही सदन की बैठकों से छुट्टी दी जाती है।

pc- rajasthan tak,bhaskar,x.com,morning news,x.com