Rajasthan Politics: किरोड़ीलाल मीणा वापस संभालेंगे मंत्री पद! भाजपा के बड़े नेता ने किया सस्पेंस खत्म

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान भाजपा के लिए अभी एक मुद्दा काफी गर्म हैं और वो ये की किरोड़ीलाल मीणा का क्या होगा। विपक्ष भी इसकों लेकर हमलावर है और बार बार कुछ ना कुछ सवाल पूछता रहता हैं या फिर निशाना साधता रहता है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को इसको लेकर निशाना साधा तो गहलोत के हमले के बीच बीजेपी के चीफ मदन राठौड़ ने किरोड़ी लाल के इस्तीफे को लेकर सस्पेंस से पर्दा उठा दिया है। उन्होंने किरोड़ी मीणा के इस्तीफा की अटकलों को खारिज कर दिया।

क्या कहा राठौड़ ने
मीडिया रिपेाटर्स की माने तो मदन राठौड़ ने कहा कि सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। वह जल्द ही काम पर लौटेंगे। राठौड़ के इस बयान के बाद सियासत में पारा चढ़ गया है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफा को लेकर भजनलाल सरकार को जमकर घेरा था। बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा ने लोकसभा चुनावों में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए बीते दिनों इस्तीफा दे दिया। इसके बाद से सियासत लगातार गर्म है। 

कांग्रेस बार बार घेरती हैं
इस मामले में कांग्रेस किरोड़ी के मुद्दे को लेकर बीजेपी को जमकर घेरती रही रही हैं। किरोड़ी के इस्तीफे से सियासत में सस्पेंस रहा कि सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार किया है या नहीं? वही मदन राठौड़ ने कहा कि मेरी किरोड़ी लाल मीणा से बात हो चुकी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि किरोड़ी लाल मीणा जल्द जुड़ेंगे। इधर, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  किरोड़ी लाल मीणा के बहाने भजनलाल सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखते हुए कहा कि ‘प्रदेश भर में भारी बारिश एवं इससे संबंधित दुर्घटनाओं के कारण 25 से अधिक लोगों की जानें जा चुकी है, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण ऐसी आपदा की स्थिति में राज्य के आपदा राहत मंत्री के बारे में जनता को यह नहीं पता है कि वह पद है या उनका इस्तीफा स्वीकार हो गया है।

pc- abp news,india news,india today