Rajasthan Politics: जाने अब किस पर भड़क गई पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, कहा- मैं ऐसा नहीं होने दूंगी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे अपने विधानसभा क्षेत्र झालावा़ड़ के दौरे पर थीं, यहां उन्होंने कई मुद्दों पर लोगों के साथ में बात की। साथ ही उन्होंने पानी के संकट को लेकर वहां के अधिकारियों को फटकार लगाई। सुंधरा राजे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी इस बात का जिक्र किया, उन्होंने लिखा, क्या जनता को प्यास नहीं लगती? सिर्फ आप अफसरों को ही लगती है?

क्या लिखा आगे
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वसुंधरा राजे ने आगे कहा, गर्मी में पेयजल संकट के कारण जनता त्रस्त है, अफसर तृप्त हैं, पानी कागजों में नहीं, लोगों के होठों तक पहुंचे, अफसर सो रहें है, लोग रो रहे हैं, मैं ऐसा नहीं होने दूंगी। क्या जनता को प्यास नहीं लगती? सिर्फ़ आप अफ़सरों को ही लगती है। गर्मी में पेयजल संकट के कारण जनता त्रस्त है। 

मैं ऐसा नहीं होने दूँगी।
इतना ही नहीं, बीजेपी नेता ने रायपुर कस्बे के ग्रामीणों की पेयजल संकट की शिकायत पर जलजीवन मिशन और जलदाय विभाग के अफसरों को त्वरित समाधान के सख्त निर्देश दिए। वसुंधरा राजे ने कहा, प्रधानमंत्री ने 42 हज़ार करोड़ जल जीवन मिशन में दिए हैं, पाई-पाई का हिसाब दो कि झालावाड़ के हिस्से की राशि का आपने क्या किया? पेयजल संकट निवारण के लिए हमारी सरकार तो पैसा दे रही है, लेकिन अफसर योजनाओं की सही क्रियान्विति नहीं कर रहे।

pc- prabhasakshi.com