Rajasthan Politics: नेता प्रतिपक्ष जूली का सरकार पर निशाना, 9 महीने में तो बच्चा भी हो जाता हैं, लेकिन इनका रिव्यू नहीं हो रहा...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव होने हैं और ये उपचुनाव दिवाली के बाद हो सकते है। सात सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा ने अपनी तैयारिया शुरू कर दी है। पीसीसी वॉर रूम में बुधवार को हुई बैठक में प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द डोटासरा, प्रभारी सुखजिन्दर रंधावा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पार्टी के लोगों से उपचुनाव के लिए चर्चा की।

क्या कहा कांग्रेस नेताओं ने
बैठक के बाद कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार के कामकाज पर भी सवाल उठाए। पीसीसी चीफ ने सरकार पर भ्रमित करने का आरोप लगाया, तो नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नौ महीने में तो बच्चे का भी जन्म हो जाता है.... ना जाने सरकार का रिव्यू कब पूरा होगा? बैठक के बाद पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस उप चुनाव में सभी सात सीटें जीतेगी।

क्या कहा डोटासरा ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो डोटासरा ने कहा कि नौ महीने में सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है और पर्ची सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया। पीसीसी चीफ ने कहा कि भजनलाल सरकार भ्रमण, भाषण और भ्रमित करने का काम कर रही है और यही कांग्रेस की जीत का आधार बनेगा। वहीं, मुख्यमंत्री के एक साल में एक लाख नौकरियां देने के बयान पर डोटासरा ने कहा कि सीएम को कोई पर्ची पकड़ा देता है? और वो बोल देते हैं। उन्हें खुद ही नहीं पता कि अब तक कितनी नौकरियां दे दी है? डोटासरा ने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि सरकार यह बताएं कि इन्होंने सरकार बनने के बाद कितनी विज्ञप्ति निकाली?

pc-ndtv raj, india tv hindi, bhaskar