Rajasthan Politics: विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सरकार से विधानसभा में पूछ लिया ऐसा सवाल की मंत्री जी भी देखने लगे.....
- byShiv sharma
- 12 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा हैं और इस दौरान विधायक अपनी अपनी और प्रश्न लगा रहे है। ऐसे में राजस्थान में छात्र संघ चुनाव को लेकर सियासत भी गरम है। इस दौरान विधानसभा में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सरकार को शून्य काल में घेरते हुए छात्र संघ चुनाव को लेकर सवाल उठाए।
रविंद्र सिंह भाटी ने अपने सवालों में सरकार की मंशा जानने की कोशिश की। सरकार छात्र संघ चुनाव करना चाहती है या नहीं? उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी है। इस दौरान भाटी ने सरकार से छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग की है।
भाटी ने सरकार से पूछा, सवाल
पिछली गहलोत सरकार के दौरान कुलपतियों की रिपोर्ट के आधार पर छात्र संघ चुनाव पर रोक लगा दी थी, यह रोक अभी भी जारी है। इसको लेकर राजस्थान में छात्र नेताओं में जमकर गुस्सा देखने को मिल रहा है। इधर, शिव विधानसभा के विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने छात्र संघ चुनाव को लेकर विधानसभा में मुद्दा उठाया। बता दें कि छात्र संघ चुनाव को लेकर बीते दिनों डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा की ओर से दिए गए बयान के बाद छात्र राजनीति में जमकर हलचल मची हुई हैं।
pc- aaj tak