Rajasthan Politics: अब होगा भजनलाल कैबिनेट का विस्तार, रिपोर्ट लेकर प्रदेशाध्यक्ष के साथ सीएम पहुंचे दिल्ली
- byShiv sharma
- 19 Dec, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में उपचुनाव हो चुके हैं पांच सीटों पर भाजपा को जीत मिली है। इसके साथ ही सरकार को एक साल भी पूरा हो चुका हैं और अब चर्चा ये चल रही हैं कि भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल होने वाला है। कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और सरकार के वरिष्ठ मंत्री जोगाराम पटेल के एक साथ दिल्ली जाने से इन चर्चाओं को ज्यादा बल मिल रहा है।
बुधवार को गए जयपुर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम बुधवार को पुष्कर के दौरे पर थे, जयपुर लौटने के बाद एयरपोर्ट से ही वो सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का एयरपोर्ट पर इंतजार किया, उनके साथ जोगाराम पटेल भी दिल्ली पहुंच गए हैं। माना जा रहा है कि सरकार के एक साल पूरे होने के बाद अब राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार और ब्यूरोक्रेसी में भी बड़ा बदलाव संभव है, ताकि सरकार की पकड़ को मजबूत किया जा सके।
बदले जा सकते हैं कई मंत्री
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बताया जा रहा हैं कि नॉन परफॉर्मर मंत्रियों को रिप्लेस कर कई नए चेहरों को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। कुछ मंत्रियों का विभाग बदले जाने की भी संभवना है। माना जा रहा है कि सरकार मलमास खत्म होने के बाद इस संबंध में कोई फैसला ले सकती है। हालांकि इसका निर्णय दिल्ली में होगा, दिल्ली से मिले दिशा निर्देशों के बाद ही राजस्थान सरकार में बदलाव किया जाएगा।
pc- etv bharat, zee news,dailyexcelsior.com