Rajasthan Politics: पायलट ने बता दिया कि कितने सीटें जीत रहे हैं इस बार, जान ले आप भी
- byEditor
- 22 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव के दो चरण और बाकी है और पांच चरणों के चुनाव पूरे हो चुके है। ऐसे में हर कोई जीत के दावे कर रहा है। फिर चाहे भाजपा हो या कांग्रेस, भाजपा तो पूरे 400 पार का नारा दे रही है। लेकिन कांग्र्रेस कह रही हैं की इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है। ऐसे में सचिन पायलट ने भी बता दिया है की इस बार पार्टी को कितनी सीटे मिल रही है।
पायलट ने क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पायलट ने यहा भाजपा को भी निशाने पर लिया। एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में सचिन पायलट ने कहा बीजेपी का 400 पार का नारा उनका अंहकार है। इंडिया गठबंधन बदलाव चाहता है, पायलट ने दावा किया कि राजस्थान में कांग्रेस बीजेपी से ज्यादा सीटें जीतेगी। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि यूपी में इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलेगा। पायलट ने हरियाणा में 7-8 सीटें जीतने का दावा किया है। इसके साथ ही पायलट ने कहा कि बिहार महाराष्ट्र में हम सीटें जीतेंगे। वहीं अमेठी और रायबरेली में भी पायलट ने जीत का दावा किया है।
आरक्षण पर क्या कहा?
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पायलट ने आरक्षण को लेकर भी बात की। सचिन पायलट ने कहा, इस देश के संविधान में लिखा है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होना चाहिए। लेकिन अगर कोई गरीब है तो उसकी मदद के लिए उसका धर्म नहीं देखना चाहिए। बीजेपी झूठ फैला रही है।
pc- www.business-standard.com, ndtv,tet