Rajasthan Politics: राहुल गांधी को लेकर पायलट का बड़ा बयान, नेता प्रतिपक्ष संस्कारी परिवार से, वो किसी के साथ धक्का-मुक्की नहीं कर सकते

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज यूथ कांग्रेस की और से मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया गया। जिसमें पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल हुए हैं। इस प्रदर्शन को नौकरी दो, नशा नहीं अभियान नाम दिया गया। 

इस मौके पर सचिन पायलट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, राजस्थान में विधानसभा चुनाव हुए एक साल हो गया, हाल ही में, भजनलाल सरकार ने अपनी पहली वर्षगांठ मनाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जयपुर आए भाषण दिए और बहुत सारे वादे किए। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 12 महीने के कार्यकाल में युवाओं के लिए रोजगार का कोई भी अवसर लाने का काम नहीं किया गया

वहीं राहुल गांधी पर लगे भाजपा सांसद को धक्का देकर घायल करने आरोप पर भी सचिन पायलट ने जवाब दिया। कांग्रेस नेता ने कहा हम अपने नेता को जानते हैं, नेता प्रतिपक्ष संस्कारी परिवार से हैं, राहुल गांधी वो व्यक्ति हैं, जिस व्यक्ति ने पिता के हत्यारों को माफ कर दिया, वो किसी के साथ धक्का-मुक्की नहीं कर सकते।

pc-swarajyamag.com