Rajasthan Politics: पीएम मोदी आज जयपुर में, राजस्थान को देंगे 46,300 करोड़ की सौगात, करेंगे कई परियोजनाओं का उद्घाटन

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजस्थान की राजधानी जयपुर आएंगे और राजस्थान को कई नई सौगात देंगे। पीएम का कार्यक्रम वाटिका के पास स्थिति दादिया में रखा गया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रधानमंत्री राजस्थान सरकार का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष कार्यक्रम में भाग लेंगे, इस दौरान वह जयपुर में ऊर्जा, सड़क, रेलवे और जल से जुड़ी 46,300 करोड़ रुपये से अधिक की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।.

क्या क्या होगा दौरे में 
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रधानमंत्री 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की नौ परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें केंद्र सरकार की सात और राज्य सरकार की दो परियोजनाएं शामिल हैं। साथ ही मोदी 35,300 करोड़ रुपये से अधिक की 15 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिनमें केंद्र सरकार की नौ और राज्य सरकार की छह परियोजनाएं शामिल हैं। 

इन परियोजनाओं का होगा उद्घाटन
खबरों की माने तो कार्यक्रम के दौरान जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। उनमें नवनेरा बैराज, स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन नेटवर्क और परिसंपत्ति प्रबंधन प्रणाली से जुड़ी परियोजनाएं, रेलवे के भीलड़ी-समदड़ी-लूणी-जोधपुर-मेड़ता रोड-डेगाना-रतनगढ़ खंड का विद्युतीकरण और दिल्ली-वडोदरा ग्रीन फील्ड अलाइनमेंट (एनएच-148एन) (एसएच-37ए के जंक्शन तक मेज नदी पर प्रमुख पुल) परियोजना का 12वां पैकेज शामिल है। प्रधानमंत्री 9,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से रामगढ़ बैराज और महलपुर बैराज के निर्माण कार्य और चंबल नदी पर नहर के माध्यम से नवनेरा बैराज से बीसलपुर बांध और ईसरदा बांध तक पानी स्थानांतरित करने की प्रणाली की आधारशिला रखेंगे।

pc- parbhat khabar