Rajasthan Politics: वसुंधरा राजे के उंगली को काटने वाले बयान पर गरमाई सियायस, बड़ा सवाल, किसके लिए बोली ये बात

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने पिछले दिनों एक बयान दिया था की लोग सबसे पहले अब उसी उंगली को काटने की कोशिश करते हैं जिसे वो पकड़कर चलना सिखते है। इस बयान के बाद राजस्थान की राजनीति में हलचल मची हुई है और चर्चा हैं की वसुंधरा राजे को आखिर ऐसी क्या समस्या हैं की उनको ये बयान देना पड़ा हैं और कौन वो लोग हैं जो ये काम कर रहे है।  

बयान के बाद सियासत हुई गर्म
बता दें लंबे समय से चुप्पी साधे वसुंधरा राजे समर्थक भी इस बयान के बाद एक्टिव हो गए है। पूर्व विधायक देवी सिंह भाटी ने राजेंद्र राठौड़ पर निशाना साधकर शुरुआत भी कर दी है। उल्लेखनीय है कि उदयपुर में एक कार्यक्रम में राजे ने कहा, आज लोग उसी उंगली को पहले काट देते हैं, जिसे पकड़ कर वो चलना सीखते हैं।  अब सियासी गलियारों में चर्चा की आखिर वसुंधरा राजे का इशारा किनकी तरफ है ? कौन हैं वो नेता जिन्हें वसुधरा राजे ने आगे बढ़ाया, लेकिन वे आज उनके ही खिलाफ खड़े हैं ? 

कई नेता बच रहे बयान से 
वहीं बीजेपी के नेता भी वसुंधरा राजे के बयान से बचते हुए नजर आ रहे है। कोई भी कुछ कहने को तैयार ही नहीं है। बता दें कि विधानसभा चुनाव में सीएम फेस घोषित नहीं करने के बाद से ही राजे और उनके समर्थक खामोश थे। लेकिन अब बयान आने के बाद सियासत गर्मा गई है। बता दें राजे विधानसभा चुनाव के बाद से ज्यादा सक्रीय नहीं दिखाई दीं। लोकसभा चुनाव में भी वो सिर्फ बेटे दुष्यंत के लोकसभा क्षेत्र में एक्टिव रही।

pc- rajaasthan tak,abp news,moneycontrol.com