Rajasthan Politics: सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों को बंद करने की तैयारी, सरकार ने डिप्टी सीएम बैरवा को दी जिम्मेदारी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार एक और बड़ा फैसला लेने जा रही हैं और गहलोत सरकार की एक और योजना को पलटने जा रही है। वैसे भजनलाल सरकार जब से आई हैं गहलोत सरकार की कई योजनाओं को बंद करने के साथ साथ उनके नाम भी बदल चुकी है। ऐसे में भाजपा सरकार ने कांग्रेस सरकार के फैसले को बदलने के लिए एक और बड़ा फैसला लिया है। जी हां पिछली गहलोत सरकार के दौरान प्रदेश में खोली गई महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों को हिंदी मीडियम में कन्वर्ट करने के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है।

इनको मिली हैं जिम्मेेदारी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा के अध्यक्षता में इंग्लिश मीडियम स्कूलों को हिंदी मीडियम में कन्वर्ट करने के लिए चार सदस्य कमेटी गठित की गई है जो इंग्लिश मीडियम स्कूलों की समीक्षा करेगी। उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा इस कमेटी के संयोजक व चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर,  खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा को इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है। ऐसे में यह कमेटी महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की समीक्षा कर सरकार को रिपोर्ट देगी।

जुलाई में भी दिए थे निर्देश
गौरतलब है कि जुलाई माह में भी शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इंग्लिश मीडियम स्कूलों को हिंदी मीडियम में कन्वर्ट करने के निर्देश दिए थे। उसके बाद विभाग के अधिकारी तमाम इंग्लिश मीडियम स्कूलों से हिंदी मीडियम में कन्वर्ट के लिए आवेदन भी मांग चुके हैं और सरकार के पास जिन स्कूलों को कन्वर्ट करना है उनके आवेदन भी आए हुए हैं, लेकिन सरकार ने अब सख्त फैसला लिया है।

pc- ndtv raj, business-standard.com,ndtv raj