Rajasthan Politics: रफीक खान हुए भावुक, कहा- क्या मुसलमान विधायक होना अपराध हैं, दो रातों से हो रहा हूं....
- byShiv
- 11 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में बीते दिनों कांग्रेस विधायक रफीक खान बोलने के लिए खड़े हुए तो भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने पाकिस्तान, पाकिस्तान कहना शुरू कर दिया। इसको लेकर कांग्रेस में जमकर रोष व्याप्त है और इसका विरोध भी हुआ। इस बीच सोमवार को विधायक रफीक खान का मीडिया के बीच दर्द भी छलका और वो भावुक भी हो गए। उन्होंने कहा कि ‘क्या मेरा मुसलमान होना गुनाह है, मैं पिछले दो दिन से व्यथित हूं, परेशान हूं, मुझे नींद नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में मेरे व्यक्तित्व का चीर हरण किया गया है।

क्या मुसलमान होना गुनाह हैः रफीक खान
बीते दिनों विधानसभा में कांग्रेसी विधायक रफीक खान को लेकर बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने पाकिस्तान के नारे लगाए थे। इसको लेकर मीडिया में विधायक रफीक खान काफी व्यथित नजर आए। इस दौरान बोलते हुए उनका दर्द छलक पड़ा। उन्होंने कहा कि क्या मेरा मुसलमान का होना गुनाह है? उन्होंने कहा कि विधानसभा में जिस प्रकार मेरे लिए शब्दों का इस्तेमाल किया गया। उससे मैं बहुत दुखी हूं। मैंने विधानसभा अध्यक्ष से भी कहा कि वह इस प्रकार के शब्दों को लेकर सदन में विशेष चर्चा करवाएं, लेकिन मेरी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

मेरे व्यक्तित्व का चीर हरण किया गया है
मीडिया रिपोटर्स की माने तो विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक रफीक खान ने भावुक होकर पीड़ा बताई। उन्होंने लिखा कि बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने जिस तरीके से मेरे लिए शब्दों का इस्तेमाल किया है। वह संसदीय मर्यादा भूल गए हैं। मैं उनके शब्दों की निंदा करता हूं। मुझे हाउस के अंदर गालियां दी गई। मैं बहुत कुंठित और व्यथित महसूस कर रहा हूं।
pc- janamanas.com, bhaskar,tv9