Rajasthan Politics: सचिन पायलट ने किरोड़ीलाल मीणा को लेकर सरकार से पूछ डाला ये सवाल, अब सीएम शर्मा को....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही साथ सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को लेकर भी उन्होंने सरकार से सवाल किया है। सचिन पायलट ने किरोड़ी लाल मीणा के मामले को लेकर कहा कि किरोड़ी लाल मंत्री है या नहीं इसे मजाक बनाकर रख दिया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को सरकारी मकान का आवंटन रद्द किए जाने के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा कि जनता के साथ मजाक हो रहा है। जिस व्यक्ति को आपने शपथ दिलाकर मंत्री बनाया उनका क्या अस्तित्व है, आज वो मंत्री है या नहीं है, इस्तीफा दिया है उसे मंजूर किया है या नहीं किया है, मतलब पूरी तरह से मजाक बना हुआ है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो पायलट ने कहा कि सरकार बहुत कुछ कर सकती है, लेकिन सरकार ने सिर्फ घोषणाएं की हैं। उन्होंने कहा, बजट पढ़ते हैं तो चार लाख नौकरियों का संकल्प लेते हैं। अभी फसल की खरीद समय पर नहीं हो रही है।

pc- BBC