Rajasthan Politics: सचिन पायलट का दिखा लोकसभा चुनावों में जलवा, कई राज्यों में रही डिमांड, 100 के करीब पहुंची सभाएं
- byEditor
- 21 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों का मौसम अब धीरे धीेरे उतार की और हैं और अब दो चरणों के बाद चुनाव समाप्त हो जाएगा और फिर चार जून को परिणाम तय करेंगे की किसकी मेहनत कितना रंग लाई है। जी हां इन चुनावों में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने भी खूब मेहनत की है। ऐसे में अब तक हुए पांच चरणों के चुनावों में उन्होंने घूमघूम कर देशभर में प्रचार किया है।
पार्टी के रहे हैं स्टार प्रचारक
बता दें की राजस्थान के दिग्गज कांग्रेस नेता और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट इस बार के चुनावों में पार्टी की और से स्टार प्रचारक भी रहे है। इसके अलावा वे छत्तीसगढ़ के प्रभारी भी है। ऐसे में उनका इस चुनाव में योगदान भी खूब रहा हैं और उन्होंने प्रचार प्रसार में कोई कमी भी नहीं छोड़ी है।
कितनी सीटों पर कर चुके प्रचार
बता दें की पायलट ने पार्टी के साथ साथ इंडिया गठबंधन के लिए भी प्रचार किया है। उन्होंने राजस्थान के अलावा लोकसभा चुनाव के लिए कई राज्यों में भी प्रचार किया है। जिसमें छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हैदराबाद, केरल, उत्तर प्रदेश में भी उन्होंने चुनावी सभाएं की है। पायलट की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अब तक 14 राज्यों में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार किया है। राजस्थान सहित 51 लोकसभा सीटों पर वो चुनावी कैम्पेन कर चुके है।
पायलट की रही डिमांड
विधानसभा चुनाव के बाद हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस नेता पायलट की डिमांड भी रही। सचिन पायलट की लोकप्रियता का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा हैं। यहां तक की इस बात को उनके धुर विरोधी रहे आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने भी स्वीकार किया। उन्होंने भी अपने क्षेत्र में पायलट से चुनावी सभा करने का आग्रह किया।
राहुल गांधी के लिए की चुनावी सभाएं
जानकारी के अनुसार पायलट ने 14 राज्यों में 98 सभाएं की है। उन्होंने पार्टी के बड़े नेता राहुल गांधी के लिए भी चुनावी सभाएं की। वो केरन की वायनाड सीट से लेकर उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट तक के लिए सचिन पायलट ने चुनाव सभाएं की है।
pc- 4pm news,www.theweek.in, jansatta,rajasthan tak,m.punjabkesari.in