Rajasthan Politics: सचिन पायलट ने कई मुद्दों पर सरकार को लिया निशाने पर, लगाए कई गंभीर आरोप
- byShiv
- 05 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने दौसा जिले के रलावता गांव में स्वर्गीय राजेश पायलट की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए सचिन पायलट ने केंद्र और राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए।
पायलट ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर कहा कि सरकार ऐसे समय में यह बिल ला रही है जब देश की अर्थव्यवस्था दबाव में है। उन्होंने कहा, अमेरिका ने आर्थिक अतिक्रमण कर रखा है, टैरिफ बढ़ा दिए गए हैं, करोड़ों लोगों के रोजगार पर खतरा मंडरा रहा है, ऐसे में सरकार ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।
राजस्थान में पेपर लीक घोटाले पर सचिन पायलट ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, सरकार बनने से पहले बड़े मगरमच्छ पकड़ने की बात की गई थी, लेकिन केवल चार-पांच छोटे लोगों को ही गिरफ्तार किया गया। पायलट ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून नहीं बनाया गया।
pc- jagran