Rajasthan Politics: बेटे की रील बनी डिप्टी सीएम बैरवा के लिए परेशानी, हाईकमान हुआ नाराज, किया दिल्ली तलब

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के बेटे की पुलिस एस्कॉर्ट में खुली जीप चलाते ही एक रील वाायरल हो रही है। अब यह रील बेटे के लिए तो नहीं लेकिन पिता के लिए परेशानी का कारण बन गई है। जयपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ऐसी सफाई दी की अब आलाकमान नाराज हो गया हैं और दिल्ली तलब कर लिया है। जी हां बैरवा के बेटे और उनके दोस्तों की खुली जीप में बनाई रील और उनके पुलिस एस्कॉर्ट करने का मामले में अब बवाल बढ़ता जा रहा है। 

दिल्ली किया तलब
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मामले में बैरवा के बयान के बाद अब पार्टी हाई कमान ने भी उन पर नाराजगी जताई है। इसको लेकर पार्टी ने डिप्टी सीएम को दिल्ली तलब किया है। साथ साथ यह भी कहा जा रहा हैं की पार्टी प्रदेशाध्यक्ष से रिपोर्ट भी मांगी गई है। बीते दिनों डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के बेटे की खुली जीप में अपने दोस्तों के साथ बैठकर रील बनाई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसमें दावा किया किया गया है कि उनकी जीप के पीछे राजस्थान पुलिस की गाड़ी भी उन्हें एस्कॉर्ट करती हुई चल रही थी। 

बैरवा के बयान से बढ़ी परेशानी
मीडिया रिपोटर्स की मान ने तो इस मामले में प्रेमचंद बैरवा ने मीडिया में जो बयान दिया उसके बाद बैरवा सोशल मीडिया पर जमकर ट्रॉल हो रहे हैं। इसको लेकर पार्टी में भी नाराजगी है। इस मामले में पार्टी हाईकमान ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है। साथ ही उन्हें दिल्ली भी तलब किया है। बता दें कि बेटे की रील वायरल होने पर डिप्टी सीएम बैरवा को दो बार सफाई देनी पड़ी। पहली बार सफाई देते हुए डॉ. बैरवा ने कहा कि उनके बेटे ने किसी भी यातायात नियम का उल्लंघन नहीं किया है। उन्होंने कहा कि वे प्रदेश के डिप्टी सीएम बने हैं। ऐसे में उनके बेटे की दोस्ती किसी अमीर परिवार के बेटे के साथ हुई है तो यह अच्छी बात है कि एक साधारण से परिवार से आने वाले लड़के को अच्छी, सुंदर और महंगी गाड़ी को देखने का अवसर मिला।

pc- aaj tak, newstak.in, rajpanchhi.com