Rajasthan Politics: विधायक रामबिलास मीणा और मंत्री खर्रा के बयानों से चढ़ा प्रदेश का सियासी पारा, जाने क्या हुआ दोनों के बीच...
- byEditor
- 04 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भाजपा सरकार में पिछले दो दिनों से एक विधायक और मंत्री जी के बीच थोड़ी गर्मा गर्मी सी दिख रही है। ऐसे में प्रदेश का सियासी पारा भी चढ़ा हुआ है। भाजपा के लालसोट से विधायक रामबिलास मीणा ने अपनी ही सरकार को घेरते हुए यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा पर तीखे आरोप लगाए थे। अब इस मामले में मंत्री झाबर सिंह खर्रा का पटलवार सामने आया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो खर्रा ने मंगलवार को भाजपा विधायक रामबिलास मीणा द्वारा उठाए गए सवालों को लेकर कहा कि एक जनप्रतिनिधि के रूप में विधायक का कृत्य उचित नहीं था। दरअसल लालसोट के भाजपा विधायक रामबिलास मीणा ने अपनी सरकार को घेरते हुए कहा, मंत्रियों से मिलते हैं कि पोस्टिंग कर दो... ऑफिस खाली पड़े हैं. जेईएन नहीं हैं, एईएन नहीं हैं, कर्मचारी नहीं है। विधायक ने यह भी कहा कि मंत्री सो रहे हैं। लग ही नहीं रहा कि राज्य में सरकार बदली है।
इसके बाद भाजपा विधायक द्वारा सवाल उठाने जाने पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि विधायक ट्रांसफ़र करवाने आए थे। मैं इतना सक्षम नहीं कि बैन के दौरान ट्रांसफर कर दूं। मंत्री ने बताया कि मैंने प्रदेशध्यक्ष और मुख्यमंत्री को सारे घटनाक्रम के बारे में अवगत करा दिया है।
pc- aaj tak