Rajasthan Politics: सुमेधानंद सरस्वती ने ये बताया अपनी हार का कारण, मैडम अगर चुनाव प्रचार करती तो मिलता....

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों में राजस्थान में इस बार भाजपा को 11 सीटों का नुकसान हुआ हैं। ऐसे में अब भाजपा के नेता भी मानने लगे हैं की उनकी और पार्टी की हार का कारण क्या है। तीन से चार दिन पूर्व भाजपा नेता देवी सिंह भाटी तो यह कह चुके हैं की पार्टी में राजेंद्र राठौड़ ने टिकट कटवाएं हैं और यही कारण रहा हैं की पार्टी को हार मिली है।

वहीं  अब सीकर लोकसभा क्षेत्र से दो बार के सांसद रहे और लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा प्रत्याशी स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने भी अपनी हार को लेकर बयान दिया है।  उन्होंने राहुल कस्वां के टिकट से पार्टी को नुकसान की बात भी कही। साथ ही कहा कि वसुंधरा अगर चुनाव प्रचार करतीं तो पार्टी को फायदा मिलता।

समेधांनन्द सरस्वती ने यह भी कहा कि राहुल कस्वां के टिकट काटने का असर शेखावाटी की चारों सीटों चूरू, सीकर, झुंझुनूं और नागौर पर भी पड़ा है। इसको बिल्कुल भी नकारा नहीं जा सकता। साथ ही कहा की मैडम अगर चुनाव प्रचार में जाती कुछ ना कुछ पार्टी को लाभ मिलता। क्योंकि दो बार प्रदेश की मुख्यमंत्री रही है और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है।

pc- bhaskar