Rajasthan Politics: दिल्ली विधानसभा चुनावों में राजस्थान के ये 35 नेता दिलाएंगे कांग्रेस को जीत, इनकों मिली जिम्मेदारी

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, ये चुनाव नए साल में जनवरी एंड या फरवरी के महीने में हो सकते है। हालांकि अभी घोषणा नहीं हुई हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी ने यहां अपने पूरे के पूरे उम्मीदवार मैदान में उतार दिए है। कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर दी हैं और भाजपा भी तैयारी में लगी है। ऐसे में चुनावों करी तैयारी को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी टीम मैदान में उतरना शुरू कर दिया है। चुनावों में काम की जिम्मेदारी राजस्थान कांग्रेस के नेताओं को भी मिली है। ऐसे में कांग्रेस अपने दूसरे राज्यों के नेताओं को भी मैदान में उतारने जा रही है।

35 नेताओं को दी जिम्मेदारी
खबरों की माने तो इसी कड़ी में अब राजस्थान के 35 नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। दरअसल दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने राजस्थान के 35 नेताओं को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इसमें भरतपुर की सांसद संजना जाटव, चूरू सांसद राहुल कस्वां सहित पूर्व खेल मंत्री अशोक चांदना भी शामिल हैं। बताया जा रहा हैं कि राजस्थान के 4 सांसद, 9 विधायक, 11 पूर्व विधायक दिल्ली चुनाव ड्यूटी करेंगे और चुनाव तक पूरा काम देंखंगे।

मिली हैं जिम्मेदारी 
खबरों की माने तो दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगाए गए राजस्थान के नेताओं में सांसद से लेकर विधायक और पूर्व विधायक भी शामिल है। पार्टी की ओर से असेंबली को-ऑर्डिनेटर बनाए गए नेताओं में 4 सांसद, 9 विधायक, 11 पूर्व विधायक और 6 प्रदेश पदाधिकारी हैं। इन सभी को पार्टी को चुनाव अभियान से जुड़ी रिपोर्ट देनी होगी।

pc- india today