Rajasthan Politics: जिलों की संख्या कम करने पर नेताओं में शुरू हुई जुबानी जंग, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के बाद नेता प्रतिपक्ष ने कह दी ये बात

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में नए जिलों की संख्या को कम करने को लेकर अब और विपक्ष आमने सामने हो गया है। इतना ही नहीं बयानबाजी का दौर भी अब चरम पर है। जहां एक तरफ बीजेपी अध्यक्ष ने जिलों को कम करने की बात कह रहे है, वहीं अब विपक्ष इस बयान को लेकर हमलावर है। रविवार को भीलवाड़ा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने संकेत दिए कि कुछ छोटे जिले खत्म हो सकते हैं। अब नेता प्रतिपक्ष टिकाराम जूली की प्रतिक्रिया सामने आई है। 

टिकाराम जूली ने कहा, अभी तो यह बीजेपी अध्यक्ष का बयान है। सरकार या गठित कमेटी का इसपर कोई बयान नहीं आया है। यह सब राजनीतिक माइलेज के लिए हो रहा है। हमने जनता को सहूलियत देने के लिए छोटे-छोटे जिले बनाए थे जिससे जनता को राहत मिले। 

उन्होंने कहा, इसलिए हमने छोटे जिले बनाएं, जिससे अब लोगों को राहत मिल रही है। इसलिए जिलों को खत्म करने या कम करने की जगह और जिले बढ़ाए जा सकते हैं। हरियाणा, मध्य प्रदेश जैसे प्रदेशों में जिलों की दूरी कम है। वहां पर तो ऐसा नहीं हो रहा है सिर्फ राजस्थान में ही बीजेपी की सरकार ऐसा क्यों करना चाह रही है।

pc- zee news,etv bharat