Rajasthan Politics: प्रदेश में कैबिनेट विस्तार से पहले क्या कुछ होने जा रहा बड़ा, एक सप्ताह मे ही दूसरी बार पीएम मोदी से मिली राजे
- byShiv sharma
- 21 Dec, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम आते ही एक अलग चर्चा शुरू हो जाती हैं और वो ये कि कुछ नया हो सकता है। ऐसे में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात की तस्वीर खुद राजे ने शेयर की और पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीर साझा करते हुए बताया, विश्व के लोकप्रिय नेता और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री, आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की।
जयपुर में भी हुई हैं मुलाकात
मीडिया रिपोटर्स की माने तो हाल ही में 17 दिसंबर को जयपुर में भी दोनों की मुलाकात हुई थी। इससे पहले जयपुर में 9 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन के दौरान राजे की पीएम से मुलाकात हुई थी और वो पूरी तरह से एक्टिव मोड में नजर आई थी। उन्होंने पहले तो पीएम मोदी को एयरपोर्ट पर अगवानी की और उसके बाद वो उनके साथ उद्घाटन सत्र में भी पूरे वक्त मौजूद रहीं।
पीएम ने की थी तारीफ
इसी हफ्ते 17 दिसंबर को पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का उद्घाटन करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा राजस्थान में बीजेपी शासन काल की विकास यात्रा भैरों सिंह शेखावत के जमाने से शुरू हुई थी। विकास की इसी परंपरा को वसुंधरा राजे ने आगे बढ़ाया और बीते एक साल में भजनलाल सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है। वहीं राइजिंग समिट के दौरान राजे ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे राज्य के मुख्यमंत्री को इतने अच्छे मार्क्स दिए हैं यह बहुत अच्छी बात है और इसका मतलब है कि गहलोत सरकार के एक साल बाद जो बदलाव किए हैं, वह रंग भी ला रहे हैं।
pc- x.com, bbc,tribuneindia.com