Rajasthan Politics: पूर्व सीएम गहलोत को क्या लगा ऐसा की उन्हें कहना पड़ा सरकार में सबकुछ नहीं चल रहा ठीक, जान ले आप भी
- byShiv
- 11 Sep, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार को लेकर बड़ा निशाना साधा है। गहलोत ने अब जीएसटी काउंसिल की बैठक को लेकर बड़ा बयान दिया है। साथ ही अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर इस संबंध में निशाना साधा है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि यह बेहद दुर्भाग्य की बात है कि एक तरफ तो मुख्यमंत्री जी विदेश जाकर वहां के उद्यमियों से राजस्थान में आकर निवेश करने की बात कर रहे हैं पर राजस्थान के मार्बल-ग्रेनाइट उद्यमियों की मांगों को प्रदेश की भाजपा सरकार केन्द्र के सामने क्यों नहीं रख रही है।
सरकार को ये नहीं भूलना चाहिए कि प्रदेश के उद्यमी हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। यह भी आश्चर्यजनक है कि राजस्थान की वित्त मंत्री ने दिल्ली में होने के बावजूद जीएसटी काउंसिल में भाग क्यों नहीं लिया? यह दिखाता है कि सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
pc- business--standard-com