Rajasthan Politics: भाजपा के प्रदर्शन पर क्या बोल गई प्रदेश की पूर्व सीएम राजे, सुनेंगे मोदी और शाह तो....
- byShiv sharma
- 06 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव में एनडीए को भले की पूर्ण बहुमत मिल गया हो, लेकिन भाजपा के हाथ में पूरी सीटे नहीं आई हैं। यानी के भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। लेकिन फिर भी मोदी तीसरी बार पीएम बन जाएंगे। वहीं बड़ा झटका भाजपा को राजस्थान में लगा हैं, जहां पार्टी पूरी 25 सीटे जीतने का दावा कर रही थी और सिमटकर 14 पर आ गई है। ऐसे में ये भाजपा के लिए बड़ी टेंशन है। इस बीच राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे सिंधिया ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
क्या कहा वसुंधरा राजे ने
एनडीए की जीत पर वसुंधरा राजे ने कहा है कि देश की जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। तीसरी बार देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, यह आदरणीय प्रधानमंत्री जी की उन नीतियों और योजनाओं की जीत है, जिन्होंने देश को विकास के शिखर पर पहुंचाया है। यह एक समृद्ध, विकसित और आत्मनिर्भर भारत की जीत है।
बधाई दी
इसके साथ ही पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने इस जीत के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह के साथ कार्यकर्ताओं, मतदाताओं और सभी नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई और शुभकामनाएं दी। बता दें की राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें है। इस बार के चुनाव में कांग्रेस ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। 10 साल बाद कांग्रेस ने जोरदार वापसी करते हुए यहां बीजेपी को झटका दिया है।
pc- moneycontrol.com