Rajasthan Politics: ये क्या कह दिया मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने, 2-3 से ज्यादा बच्चे तो नहीं मिलेगी....अब

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पीडबल्यूडी मंत्री झाबर सिंह खर्रा का एक बयान खूब वायरल हो रहा है। इस बयान के सामने आने के बाद अब प्रदेश की राजनीति में गर्मा गर्मी का माहौल बढ़ने वाला है। दो दिन पूर्व सरकार में मुख्य सचेतक ने भी जनसंख्या को लेकर एक बयान दिया था और अब पीडबल्यूडी मंत्री झाबर सिंह खर्रा का बयान भी इससे जुड़ा हुआ ही सामने आया है। जिसके बाद यह तो तय हैं की महौल गर्म होने वाला है। 

क्या कहा खर्रा ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो झाबर सिंह खर्रा ने कहा है कि की अगर किसी को 2 या 3 से ज्यादा बच्चे हो तो उन्हें सरकारी सुविधा नहीं मिलेगी। ऐसा कानून तैयार किया जा रहा है। झाबर सिंह खर्रा राज्य के परिवर्तित बजट में पाली जिले के लिए की गई घोषणाओं के संबंध में रविवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। बता दें की यह बैठक बजट की घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए रोडमैप तैयार करने के लिए ली गई थी।

2-3 से ज्यादा बच्चे हैं तो नहीं मिलेगा सरकारी लाभ
अधिकारियों के साथ बैठक के बाद झाबर सिंह खर्रा ने मीडिया से बात की। इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह कटु सत्य है कि जनसंख्या बढ़ेगी तो संसाधन घटेंगे। ऐसे में सभी जगह समस्या होगी। उन्होंने इस समस्या को लेकर कहा कि अब भारत सरकार के स्तर पर कानून लाने का प्रयास चल रहा है कि अब 2 या 3 से ज्यादा बच्चे हैं, उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाएगा।

pc-patrika news