Rajasthan Politics: वैभव गहलोत की हार पर यह क्या बोल गए पायलट, फिर से शुरू हो सकती हैं....

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों में राजस्थान में भाजपा को उम्मीद से कम सीटे मिली, लेकिन जो कांग्रेस पिछले 10 सालों से यहां जीरो पर थी वो गठबंधन में 11 सीटे जीतने में सफल रही है। ऐसे में कांग्रेस इस जीत से गदगद नजर आ रही है। लेकिन कांग्रेस नेताओं में अदंरूनी कलह कम होने के कोई चांस नजर नहीं आ रहे है। लगता हैं की ये कलक चलता ही रहेगा। ऐसे में सचिन पायलट ने एक बार फिर अशोक गहलोत के पुत्र की चुनावी हार को लेकर चुटकी ली है।

क्या कहा पायलट
बता दें की पायलट टोंक प्रवास पर थे और यहा पत्रकारों ने पायलट से पूछा कि वैभव गहलोत सीट बदलकर भी चुनाव नहीं जीत पाए, आप क्या कहेंगे। इसके बाद जवाब में पायलट ने कहा कि कई जगह हम नहीं जीत पाए और मेहनत करेंगे। वैभव पिछली बार भी नहीं जीत पाए थे, इस बार भी जीत हासिल नहीं कर सके। अगली बार और मेहनत करेंगे, कहीं और से जीतकर आएंगे।

पिछला चुनाव भी हारे थे वैभव
बता दें की वैभव 2019 का चुनाव जोधपुर से लड़े थे और हार गए। उसके बाद इस बार उनकी सीट बदलकर जालौर कर दी गई तो वो यहां से भी चुनाव हार गए। ऐसे में अब पायलट ने अगले चुनाव में फिर सीट बदलने का संकेत देते हुए चुटकी ली हैं। उल्लेखनीय है कि वैभव के चुनाव प्रचार से भी पायलट को दूर रखा गया था। चुनाव के बीच जब पायलट से पूछा गया था कि आप वैभव के प्रचार में क्यों नहीं गए तो उन्होंने कहा था कि जो मुझे बुला रहा है और पार्टी जहां भेज रही है, वहीं प्रचार के लिए जा रहा हूं।

pc- ndtv raj, ndtv, ndtv