Rajasthan Politics: क्या हुआ ऐसा की सीएम के समर्थन में उतर गए गहलोत? कहा- भजनलाल 5 साल चलाएं सरकार
- byEditor
- 28 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों में अब आखिरी चरण का चुनाव बाकी हैं और 1 जून को ये भी समाप्त हो जाएगा। इसके बाद 4 जून को परिणाम आएंगे और तय हो जाएगा की सरकार किसकी बनने जा रही है। लेकिन उसके पहले बयानबाजी का दौर जारी हैं जो चुनाव परिणाम के बाद भी चलता रहेगा। ऐसे में राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा, भजनलाल शर्मा निडर होकर काम करें, दिल्ली के दबाव और आरएसएस हेड क्वार्टर के दबाव में काम नहीं करें।
क्या कहा अशोक गहलोत ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि सीएम की कुर्सी सब कुछ सिखा देती है। मैं भी पहली बार सीएम बना तो कहा गया कि कैसे सरकार चलाएंगे। लेकिन, मैंने सरकार चलाया, लोकसभा चुनाव के रिजल्ट राजस्थान में कुछ भी हो, इसमें भजनलाल जी क्या गलती? उनको तो राज करने का समय कहां मिला? मैं चाहता हूं, भजनलाल जी 5 साल सरकार चलाएं।
सियासी गलियारों में हो रही चर्चा
वैसे मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान के सियासी गलियारों में चर्चा है कि 4 जून के लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद राजस्थान के सीएम बदल सकते हैं। सीट कम होने पर उनकी कुर्सी जा सकती है, वैसे गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद सियासी चर्चाएं और तेज हो गई हैं। अमित शाह ने कहा है कि इस बार राजस्थान में बीजेपी की सीटें कम रहेंगी। वैसे चर्चा तो यह भी हैं कि अमित शाह के इस बयान के बाद इंटरनल विरोधी धड़ा एक्टिव हो गया, ऐसे में सवला उठने लगा कि लोकसभा चुनावों का परिणाम आने के बाद सीएम की कुर्सी रहेगी या चली जाएगी?
pc- ndtv raj, zee news,millenniumpost.in