Rajasthan Politics: अमित शाह से मुलाकात में क्या हुआ किरोड़ीलाल के साथ ऐसा की अब हर सवाल के जवाब पर रख रहे मुंह पर अंगुली
- byShiv
- 06 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने को लेकर मंत्री किरोड़ीलाल कई बार सरकार से मांग कर चुके है। लेकिन अब रविवार को जब किरोड़ी लाल मीणा से मीडिया ने एसआई भर्ती रद्द करने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने मुंह पर अंगुली रख ली। एसआई भर्ती समेत कई मुद्दों पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया है। पहले भी किरोड़ी लाल मीणा से सवाल पूछे गए थे तब उन्होंनेे पर मुंह पर अंगुली रख ली जो चर्चा का विषय बन गया था।

एसआई भर्ती के सवाल पर साधी चुप्पी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दरअसल, किरोड़ी लाल मीणा दिल्ली दौरे से लौटकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मिलने पहुंचे थे। प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात के बाद जब किरोड़ी लाल जाने लगे तो पत्रकारों ने उनसे एसआई भर्ती रद्द करने को लेकर सवाल किया है। इस पर किरोड़ी लाल मीणा ने मुंह पर अंगूली रख ली और किसी भी मुद्दे पर बोलने से इनकार कर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष से मिला हूँ, संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई है।

क्या कहा राठौड़ ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो किरोड़ी लाल मीणा से मुलाक़ात पर मदन राठौड़ ने कहा कि वे हमारी पार्टी के सदस्य हैं, मंत्री हैं, कई मुद्दों पर उनकी अपनी राय है कई बार नाराज़ हो जाते हैं, लेकिन ये सब परिवार का मामला है। बड़ी बात तो यह है कि किरोड़ी लाल ऐसे समय में मदन राठौड़ से मुलाकात करने पहुंचे, जब कुछ ही दिन पहले उन्होंने दिल्ली में जाकर अमित शाह से मुलाकात की थी।
pc- ndtv raj,patrika, news express 24