Rajasthan Politics: जिसको बड़ा नेता बनना है, वह पैर दबाएगी, कांग्रेस MLA का वीडियो वायरल, भाजपा ने लिया.....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की विधानसभा से विधायक के निलंबन के खिलाफ कांग्रेस विधायकों ने राजस्थान विधानसभा में पूरी रात धरना दिया। इस दौरान एक विधायक की विवादित टिप्पणी को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है और यही बयान अब भाजपा के हाथ लग गया। जिसके बाद भाजपा भी निशाना साधने से नहीं चूक रही है। वायरल हुए एक वीडियो में कांग्रेस विधायक यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि जिसको बड़ा नेता बनना है, वह पैर दबाएगी। 

वीडियो हो रहा वायरल
मीडिया रिपोटर्स की माने तो धरने पर बैठे विधायकों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, राजस्थान खबरें वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं इस बयान और वीडियो के बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। मदन राठौड़ ने एक्स पर लिखा, राजस्थान विधानसभा में धरना दे रहे कांग्रेस के विधायक यह कह रहे हैं कि जिसको बड़ा नेता बनना है, वह पैर दबाएगी। नारीशक्ति के प्रति कांग्रेस के नेताओं की यह सोच शर्मनाक और निंदनीय है।

क्या हैं मामला
राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष द्वारा कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को सदन से निलंबित करने के बाद भारी हंगामा हो गया था। इस फैसले के विरोध में कांग्रेस विधायक पूरी रात सदन में धरने पर बैठ गए। इसी दौरान नेताओं में हुई बातचीत का एक वीडियो बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने शेयर किया है, जो इस समय वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक कांग्रेस विधायक कहते हुए सुनाई दे रहे है कि जिसको बड़ा नेता बनना होगा वह पैर दबाएगी।

pc- x.com,ndtv, ndtvraj,