Rajasthan Politics: डोटासरा दिलावर को शिक्षामंत्री के पद से हटाकर मुख्यमंत्री बनाने की क्यों कर रहे मांग? सीएम से हाथ जोड़कर....
- byShiv sharma
- 21 Jan, 2025
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते है। वो किसी ना किसी मुद्दे पर सरकार और मंत्रियों को निशाने पर रखते है। इतना ही नहीं उनका और राजस्थान के शिक्षा मंत्री दिलावर के बीच तो जुबानी जंग चलती ही रहती है। इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर जोरदार हमला बोला हैं। डोटसरा ने हाथ जोड़कर कहा कि मुख्यमंत्रीजी शिक्षामंत्री को पद से हटाकर मुख्यमंत्री बना दो, प्रदेश को बचा लो।
क्या कहा डोटासरा ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो डोटासरा ने स्कूलों के मर्जर पर सरकार के मंत्रियों के जवाब पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि मर्ज करना ही बंद करना होता है, जयपुर के निकट बाड़ा पदमपुरा में सेवा दल की राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक के समापन मौके पर पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों का बंद करने पर बड़ा बयान दिया। डोटासरा ने कहा कि सरकार स्कूलों को मर्ज़ करने की बात कर रही है, लेकिन मर्ज़ करना एक स्कूल को बंद करना ही होता है, ये नहीं मान रही, आदर्श विद्या मंदिर स्कूलें चलती थी, वो सब बंद हो गई, हमारे समय में इंगलिश माध्यम स्कूलें खोली गई स्कूलों में एक करोड़ का नामांकन हो गया अब अस्सी लाख पहुंच गया, इंगलिश मीडियम बंद कर दो, सारी आदर्श विद्यामंदिर की स्कूल बंद हो गई।
दिलावर पर डोटासरा का जुबानी हमला
गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर फिर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मदन दिलावर को हटाने की मांग की है, डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्रीजी हाथ जोड़ता हूं इस प्रदेश को बचा लो। शिक्षा मंत्री हटाकर इसको मुख्यमंत्री बना दो, शिक्षा विभाग किसी और को दे दो। डोटासरा ने तंज कसा कि मुख्यमंत्री बन जाए तो कोई बात नहीं, लेकिन शिक्षा को तो बचाओ।
pc- bhaya ji