Rajasthan Politics: भाजपा प्रभारी को क्यों कहना पड़ा की सीएम भजनलाल के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा उपचुनाव, चल रही ऐसी चर्चा भी....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में आने वाले कुछ महीनों में 6 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव होने हैं और ये चुनाव भाजपा के लिए बड़ी अहमियत रखते है। कांग्रेस तो वैसे ही विपक्ष में हैं और ऐसे में उसके हारने से उसे कोई नुुकसान भी नहीं होगा। लेकिन अगर भाजपा को 6  सीटों में कम सीटे मिली तो फिर से सीएम भजनलाल के लिए परेशानी हो सकती है। पहले ही लोकसभा चुनावों में भाजपा को 11 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है।

वैसे अभी राजस्थान बीजेपी में बड़ा बवाल मचा हुआ है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सीएम पद से हटाए जाने की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं। इस बीच भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने स्पष्ट कर दिया है और बड़ा बयान दिया है।  

इस मौके पर अग्रवाल ने कहा  राजस्थान में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में ही उपचुनाव लड़ा जाएगा। राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार पार्टी की कमजोरी हमारी कुछ गलती और कमियों के कारण थी, जिसे अब दूर कर लिया गया है। राजस्थान में उपचुनाव सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।

pc- ndtv raj