Rajasthan Politics: क्यों कांग्रेस से नाराज हैं हनुमान बेनीवाल? एक दो दिन में दिल्ली में कर सकते हैं....
- byShiv sharma
- 08 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों में भाजपा को उम्मीद के अनुसार जीत हासिल नहीं हुई है। जो भाजपा 400 पार का दावा कर रही थी वो 240 पर ही अटक गई हैं और पूरा एनडीए 293 पर। ऐसे में कैसे तेसे कर बहुमत तो मिल गया और सरकार भी बन जाएगी, लेकिन जो सपने मोदी ने संजोये थे वो अब पूरे होने में मुश्किल ही आएंगे। ऐसा ही हाल राजस्थान की सीटों पर भी भाजपा का हुआ है। भाजपा को यहां भी 14 सीट मिली है, जबकि दावा प्रदेश के नेता 25 सीटों का कर रहे थे। यहां इंडिया गठबंधन ने 11 सीटों पर जीत दर्ज की हैं और इन सीटों में एक सीट आरएलपी पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल की भी है।
नाराज बताए जा रहे हैं बेनीवाल
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इंडिया गठबंधन से चुनाव लड़े हनुमान बेनीवाल नाराज बताए जा रहे हैं और इसका कारण यह हैं कि उन्हें दिल्ली में हुई बैठक में नहीं बुलाया गया। ऐसे में उनकी नाराजगी कांग्रेस के साथ में बढ़ गई है।
भाजपा साधने की कोशिश में
इससे पहले किसान आंदोलन के चलते हनुमान बेनीवाल एनडीए से अलग हो गए थे। वो 2019 के चुनाव में एनडीए के साथ थे। इसके बाद छिटकर अलग हुए हनुमान बेनीवाल को भाजपा अब फिर से साधने की कोशिशों में जुटी है। सूत्रों के अनुसार राजेंद्र राठौड़ को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बेनीवाल ने क्या कहा
वहीं खबरों की माने तो हनुमान बेनीवाल ने खुद के एनडीए में जाने और उनसे संपर्क की चर्चाओं को खारिज किया है। शुक्रवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर फिर से बयान दिया कि उनकी लड़ाई एनडीए से थी और वह जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जनता ने मुझे जो जनादेश दिया है, वो एनडीए के खिलाफ हैं। मुझे ये शिकायत है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं के कहने पर जानबूझकर मुझे अपमानित किया गया। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैं इंडिया अलायंस के साथ हूं और आज-कल में दिल्ली जाऊंगा और जब भी जरूरत पड़ेगी मुलाकात करूंगा। उन्होंने कहा कि इंडि अलायंस के नेताओं ने मुझसे क्षमा मांगी की उनसे गलती हो गई।
pc- ndtv raj,rajasthan tak,india today,ndtv, the hindu