Rajasthan: प्रधानमंत्री मोदी 6 अप्रेल तक 3 बार आएंगे प्रदेश में, इन जिलों में करेंगे चुनावी जनसभाएं
- byEditor
- 02 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही स्टार प्रचारक भी मैदान में आ गए है। राजस्थान में पहले चरण का चुनाव 19 अप्रेल को हैं और ऐसे में भाजपा की और अमित शाह ने सीकर से चुनावी शंखनाद कर दिया है। ऐसे में भाजपा के पहले स्टार प्रचार नरेंद्र मोदी भी राजस्थान में प्रचार प्रसार करने के लिए आ रहे है।
खबरों की माने तो प्रधानमंत्री आने वाले पांच दिनों में 3 बार राजस्थान का दौरा करने वाले है। मोदी मंगलवार को राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां दोपहर में कोटपूतली में तीन लोकसभा क्षेत्रों की जनता को सम्बोधित करेंगे। उनका मुख्य फोकस जयपुर ग्रामीण लोकसभा पर रहेगा।
इसके साथ ही पीएम के अगले दो दौरे भी तय हो गए हैं। पांच अप्रेल को प्रधानमंत्री मोदी चूरू में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। छह अप्रेल को वे नागौर में सभा को सम्बोधित करेंगे। छह को सभा कहां होगी पार्टी अभी स्थान चयन में लगी हैं।
pc- business-standard.com