Rajasthan: प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा पाएंगे अब तीन साल तक फीस, बुक्स और ड्रेस भी खरीद सकेंगे खुले बाजार से
- byEditor
- 16 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। आपके बच्चे भी अगर प्राइवेट स्कूलों में पढ़ते हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां राजस्थान के शिक्षा विभाग ने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। मीडिया रिपेाटर्स की माने तो राज्य के सभी स्कूलों को फीस का ब्यौरा अब प्राइवेट स्कूल पोर्टल पर देना होगा।
साथ ही खबर यह भी हैं की फीस का अनुमोदन करवाने के बाद तीन साल तक कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। यानी के प्राइवेट स्कूल फीस में बढ़ोतरी नहीं कर सकेंगे। इसके साथ ही पढ़ाई जा रही बुक्स की डिटेल भी सार्वजनिक करनी होगी।
खबरों की माने तो माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। रिपोर्ट के आधार पर स्कूल स्तर पर पेरेंट्स टीचर की एक कमेटी का गठन करना होगा। ये कमेटी फीस का निर्धारण करेगी। स्टूडेंट्स व गार्जन अपनी सुविधानुसार खुले बाजार से बुक्स और ड्रेस खरीद सकेंगे।
pc- jagran