Rajasthan: बजट को लेकर राजस्थान के सीएम भजनलाल बोल गए बड़ी बात, प्रधानमंत्री के लिए कह दिया ऐसा कि....
- byEditor
- 23 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। वित्त मंत्री ने आज मोदी सरकार का पूर्ण बजट पेश कर दिया। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हैं। इसके साथ ही नेताओं की ओर से पूर्णकालिक बजट को लेकर प्रतिक्रियाएं भी आने लगी है। सीएम भजनलाल ने भी वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट पर टिप्पणी की है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के प्रस्तुत किये गए केंद्रीय बजट को मुख्यमंत्री कार्यालय में सुना। यह बजट विकसित भारत की परिकल्पना, अंत्योदय के प्रति दृढ़ संकल्प, एवं नए भारत को वैश्विक विकास का अग्रदूत बनाने का रोड मैप है।
नए भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का मार्ग प्रशस्त करते हुए इस लोक कल्याणकारी, विकासोन्मुख तथा सर्वसमावेशी बजट के लिए माननीय प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार एवं माननीय वित्त मंत्री का धन्यवाद।
pc- x.com