Rajasthan: 10वें दिन भी चेतना तक नहीं पहुंच सके बचाव दल, हर तरह के प्रयास विफल, अब लोकेशन मिलने का किया जा रहा दावा

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कोटपुतली क्षेत्र के कीरतपुरा गांव स्थित बोरवेल में गिरी 3 साल की चेतना की कोई खबर नहीं है। वो अभी भी बोरवेल में ही फंसी हुई हैं, मासूम तक पहुंचने में 10 दिन का समय जा चुका हैं, लेकिन अभी भी बचाव दल विफल है, जबकि सुरंग बनाने का काम पूरा हो चुका है, बचाव दल के अफसरों ने दावा किया था, आठवें दिन बच्ची को बोरवेल से बाहर निकाल लेंगे, लेकिन 10 दिन का समय जा चुका है। अब तो बच्ची के माता-पिता और स्थानीय लोगों की उम्मीदें भी खत्म हो चुकी है। 

700 फीट गहरे बोरवेल में फंसी हैं 
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दरअसल, कोटपूतली के कीरतपुरा गांव के 700 फीट गहरे बोरवेल में 3 साल की चेतना अभी भी फंसी हुई है। पिछले 10 दिनों से स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ कर्मी बच्ची तक पहुंचने की मुहिम में जुटे हैं, लेकिन मासूम बच्ची को अभी तक बाहर नहीं निकाल पाए हैं। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक अभी तक बचाव दल को इस बात का भी पता नहीं लग पाया है कि भूखी-प्यासी मासूम की हालत कैसी है? वह कोई मूवमेंट भी नहीं कर रही है। बस इतना बताया जा रहा है कि चेतना 120 फीट की गहराई पर एक हुक से लटकी हुई है। 

सबसे लंबा बोरवेल रेस्क्यू ऑपरेशन
बता दें कि राजस्थान में अभी तक हुए बोरवेल हादसे में सबसे लंबा रेस्क्यू ऑपरेशन कोटपूतली का है। इस ऑपरेशन के 10 दिन बीतने के बाद भी बच्ची को बाहर नहीं निकाला जा सका है। हालांकि कल तक कहा जा रहा था की सुरंग खोदने वाले बोरवेल का रास्ता भटक चुके हैं और उन्होंने गलत दिशा में खुदाई कर दी है।

pc- tv9