Rajasthan: आरएसएसबी ने भर्ती परीक्षाओं को लेकर उठाया महत्वपूर्ण कदम, अब ऑनलाइन होगा ये काम....

इंटरनेट डेस्क। रास्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने भर्ती परीक्षाओं को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया हैं और इस कदम के साथ ही अब कई महत्वपूर्ण बदलाव भी देखने को मिलेंगे। मीडिया रिपोटर्स कि माने तो रास्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ऑनलाइन दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इस नई प्रणाली से भर्ती प्रक्रिया अधिक पारदर्शी, तेज और सुविधाजनक हो जाएगी। बोर्ड इसकी शुरुआत संविदा नर्स भर्ती-2023 के दस्तावेजों के सत्यापन से कर रहा है। जीएनएम भर्ती में दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचीबद्ध हुए अभ्यर्थियों को अपने एसएसओ आईडी के जरिए 25 जुलाई तक स्क्रूटनी फॉर्म के साथ मूल दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो बोर्ड ने इसके लिए 17 प्रकार के दस्तावेजों की सूची जारी की है। इनमें अभ्यर्थी खुद से संबंधित दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करेंगे। इस भर्ती में 2338 पदों के लिए 4797 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन होना है।

pc- bhaskar