Rajasthan: ऑर्गन ट्रांसप्लांट फर्जी एनओसी प्रकरण में आरयूएचएस के वीसी डॉ. सुधीर भंडारी का इस्तीफा, डॉ. धनंजय अग्रवाल को जिम्मेदारी

इंटरनेट डेस्क। ऑर्गन ट्रांसप्लांट फर्जी एनओसी प्रकरण में फजीहत झेल चुका प्रदेश का मेडीकल विभाग अब डॉक्टरों के इस्तीफे लेने में लगा है। लेकिन मामला हैं की ठंडा होता ही नहीं दिख रहा है। हर दिन कोई ना कोई नया कांड सामने आ जाता है। ऐसे में अब तक सरकार तीन बड़े डॉक्टरों के उनके पदों से इस्तीफ ले चुकी है। वहीं अब इस मामने मेें आरयूएचएस के वीसी डॉ. सुधीर भंडारी ने गुरुवार को अपना इस्तीफा दे दिया।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो अब उनकी जगह पर नए वीसी पद पर डॉ. धनंजय अग्रवाल को कार्यवाहक के रूप में नियुक्त दी गई है।  जानकारी के अनुसार राज्यपाल कलराज मिश्र ने डॉ धनंजय अग्रवाल को आरयूएचएस का कार्यवाहक वीसी नियुक्त किया है।  आपको बता दें, इस पद से शुक्रवार को ही डॉ. सुधीर भंडारी ने इस्तीफा दिया था। उनके इस्तीफे के कुछ घंटे बाद ही राज्यपाल सचिवालय ने नए कुलपति की नियुक्ति के आदेश जारी किए है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो डॉ धनंजय अग्रवाल का एसएमएस अस्पताल में काम करने का लंबा अनुभव रहा हैं और  वे ऑर्गन ट्रांसप्लांट मामलों के विशेषज्ञ भी माने जाते हैं। बता दें की ऑर्गन ट्रांसप्लांट मामले में फर्जीवाड़े की जांच में आए डॉक्टर सुधीर भंडारी ने इस्तीफा दे दिया था। डॉ सुधीर भंडारी ने राज्यपाल से मुलाकात की थी और अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर जवाब दिया था। ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए फर्जी एनओसी देने के मामले में सरकार पहले ही दो डॉक्टरों, अचल शर्मा और राजीव बगरहट्टा को बर्खास्त कर चुकी है। डॉ सुधीर भंडारी को भी सोट्टो के अध्यक्ष पद से हटाया जा चुका था, लेकिन सरकार की तरफ से उनके कुलपति पद से इस्तीफा देने का दबाव भी था।

pc- bhaskar