Rajasthan: सचिन पायलट ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर कर दिया बड़ा दावा, राजस्थान की भाजपा सरकार को बता दिया....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में आने वाले एक से दो महीने में विधानसभा के उपचुनाव होने हैं और ये चुनाव सात सीटों पर होंगे। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस ने इसके लिए तैयारिया भी शुरू कर दी है। वहीं जम्मू कश्मीर और हरियाणा में भी विधानसभा चुनाव हो रहे है। इस बीच चुनाव को लेकर राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी बड़ा दावा कर दिया है।

विधानसभा चुनाव को लेकर किया ये दावा
मीडिया रिपोटर्स क माने तो कांग्रेस नेता पायलट ने दावा किया कि राजस्थान विधानसभा उपचुनाव होने हैं और इसके साथ ही कई राज्यों में भी आगामी विधानसभा चुनाव होंगे। ऐसे में कांग्रेस और विपक्षी इंडिया गठबंधन की जीत होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की एकतरफा हवा चल रही है और पूरे बहुमत के साथ सरकार कांग्रेस बनायेगी। उन्होंने दावा किया कि इंडिया गठबंधन की सरकार जम्मू कश्मीर में भी बनेगी।

बीजेपी सरकार हो चुकी हैं फेल
इसके साथ ही पायलट ने बोलते हुए कहा कि राजस्थान की भारतीय जनता पार्टी सरकार पूरी तरह ‘फेल’ है, कानून व्यवस्था चरमरा गई है, कई सारे सत्ता के केंद्र बन गए हैं। कौन सरकार में है, कौन नहीं है इस बात पर असमंजस है।

pc- ndtv raj